Rajasthan News: `90 दिन में 45% काम पूरा` रोड शो में गरजे भजनलाल, लोगों में दिखा सीएम के लिए क्रेज
Apr 06, 2024, 09:26 AM IST
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का चाकसू में रोड शो, खुली जीप में सवार मुख्यमंत्री भजनलाल को देख लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ,स्थानीय विधायक रामावतार बैरवा भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. कहा मैं यह जो जोश देख रहा हूं अब पक्का विश्वास हो गया,आपने चाकसू से विधायक को 50000 वोटो से जिताया था लेकिन कन्हैया लाल को चाकसू से 100000 वोटो से जिताएंगे. सीएम ने कहा हमारी सरकार को अभी साढ़े तीन महीने हुए हैं. हमने जनता के बीच में जो संकल्प पत्र रखा था 90 दिन में ही हमने 45% पूरा करने का काम किया हैं.