Rajasthan CM : CM Ashok Gehlot ने कहा आखिरी सांस तक राजस्थान की सेवा करता रहूंगा
Oct 02, 2022, 13:07 PM IST
Rajasthan CM : मुख्यमंत्री गहलोत ने ये साफ कर दिया है....अगला बजट वो ही पेश करेंगे...और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है......यानि इससे ये साफ हो गया है...वह ही राजस्थान के सीएम बने रहेंगे....और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे