Rajasthan CM : कांग्रेस विधायक अमीन ख़ान का बयान - आलाकमान CM किसी और को बनाना चाहे तो ये मंज़ूर नहीं !
Sep 26, 2022, 11:24 AM IST
Rajasthan CM: कांग्रेस विधायक अमीन ख़ान का बयान.... ख़ान ने कहा- 'अशोक गहलोत पार्टी के सच्चे सिपाही हैं'...लेकिन पार्टी आलाकमान एक लाइन का प्रस्ताव भेजकर अगर CM किसी और को बनाना चाहे तो ये मंज़ूर नहीं..