Rajasthan news: CM ने PHED इंजीनियर्स के पद में की बढ़ोत्तरी, AEN को लगा बड़ा झटका
Aug 14, 2023, 22:02 PM IST
Rajasthan news: CM गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है. CM गहलोत ने PHED इंजीनियर्स के पद में बढ़ोत्तरी की है. वित्त विभाग ने इंजीनियर्स के नए पदों को मंजूरी दे दी. चीफ इंजीनियर के 3 पद, एडिशनल चीफ इंजीनियर के 10 पद, SE के 95 पद, XEN के 18 पद और JEN के 97 नए पद क्रिएट होंगे. वहीं AEN को तगड़ा झटका लगा है. 76 सहायक अभियंता के पद कम होंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-