Rajasthan CM : मंत्री शांति धारीवाल का बयान कहा, CP जोशी नहीं है मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल
Sep 26, 2022, 11:13 AM IST
Rajasthan CM: मंत्री शांति धारीवाल का बयान कहा, - CP जोशी नहीं है मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल 'ज़बरदस्ती उनका नाम चलाया गया' 'एक माहौल बनाने की कोशिश की गई' 'मुख्यमंत्री ने उनका नाम रखा है, सीपी जोशी ने ख़ुद इस बात से इनकार किया है'