Rajasthan CM Oath Ceremony: भजनलाल ने सीएम पद की शपथ ली, हाथ जोड़कर किया जनता का अभिवादन, जय श्री राम के लगे नारे
Dec 15, 2023, 13:30 PM IST
Rajasthan CM Oath Ceremony: भजनलाल शर्मा ( Bhajanlal Sharma ) ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री ( Chief Minister of Rajasthan ) पद की शपथ ली. आज से मरुधरा में भजनलाल का राज चलेगा. राजस्थान की जिम्मेदारी ( Rajasthan's responsibility ) आज से भजनलाल की. भजनलाल ने शपत लिया हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-