Rajasthan CM : विधायकों से सीएम का प्रस्ताव पास करने की तौयारी
Sep 26, 2022, 09:59 AM IST
Rajasthan CM: Preparations to pass CM's proposal from MLAs नए सीएम के चेहरे पर विधायकों की आम राय बनाने आए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन आज सीएम के नाम पर प्रस्ताव पास करवाने की उम्मीद में जयपुर में हैं...सूत्रों अनुसार सभी विधायकों से एक लाइन का प्रस्ताव पास किया जाना है