Phalodi news: CM गहलोत का संबोधन, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह पर बड़ा हमला!
Sep 03, 2023, 19:27 PM IST
Phalodi news: प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत आज फलोदी दौरे पर हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा- फलोदी जो पूरा आपका क्षेत्र है उसमें हमेशा मुझे आपका भरपूर प्यार और आर्शिवाद मिला है. उन्होने कहा मैने 19 जिले बनाए. लेकिन फलोदी से मेरा सार्वधिक लगाव है. अब प्रदेश मे कुल 50 जिले बन गए हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-