Rajasthan Congress : अडानी मामले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जयपुर में राजभवन का घेराव, प्रभारी सुखजिंदर सिंह सहित कई दिग्गज नेता शामिल
Mar 13, 2023, 12:08 PM IST
Jaipur News: जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजभवन का घेराव (Congress Protest) करेगी. इसके लिए कांग्रेस की पूरी तैयारी हो चुकी हैं. कांग्रेस अड़ानी मामले में राजभव का घराव करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) भी मौजूद है. भाजपा सरकार के खिलाफ राज भवन का जयपुर में घेराव किया जाएगा. राजभवन घेराव से कांग्रेस केंद्र की सरकार को संदेश देगी. इसमें कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हैं. इस साल का कांग्रेस का यह बड़ा मार्च है. केंद्र में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार अडानी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं अब राजस्थान में कांग्रेस पार्टी मोर्चा खोल रही है. चर्चा है की राजस्थान के विधान सभा चुनाव में अडानी के मुद्दे को कांग्रेस उठाएगी. मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ राजभवन के घेराव के दौरान प्रदेश प्रभारी रंधावा और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद हैं. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भाजपा की मोदी सरकार पर निशाना साधा.