राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, बोले- मरे हुए को दिया जाता है भारत रत्न
Feb 05, 2024, 11:35 AM IST
Rajasthan News: नागौर दौरे पर रहे रविवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया,कहा- भारत रत्न तो मरे हुए को दिया जाता है रंधावा ने कहा कि भाजपा और RSS ने कहा हमने देन को आजाद करवाया, मोदी जी मेरे को सिखायेंगे की देश भक्ति कहा से आई .. हमारे तो देश भक्ति खून में है, बात करते हैं कि आंतकवाद आ जायेगा । अब जब आंतकवाद पंजाब में है ही नहीं तो अब कहते हैं कनाडा में आ रहा है वहां आ रहा है..हमारे तो गुरु ग्रंथ साहिब में राम और अल्लाह का कई बार नाम आया है । राम तो हमारे और हिंदूस्थान के दिल और जुबान में है । वाहेगुरु,राम और रहीम सब एक हैं, देखें वीडियो