Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कांग्रेस ने मधुसूदन मिस्त्री मधुसुदन बनाया ऑब्जर्वर
Mon, 31 Jul 2023-10:24 pm,
नई दिल्ली: कांग्रेस ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. राजस्थान की जिम्मेदारी मधुसूदन मिस्त्री को दी गई है, जबकि मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी रणदीप सिंह सुरजेवाला को दी गई है. कांग्रेस ने इन दोनों राज्यों में चुनाव को देखते हुए ये फैसला लिया है. इस साल के अंत तक दोनों राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, जो संबंधित राज्यों में चुनाव तैयारियों की निगरानी करेंगे.