Rajasthan: विधानसभा में भिड़े कांग्रेस MLA हरीश मीणा और मंत्री टीकाराम, मीणा बोले - पता है तूं मंत्री है

Mar 01, 2023, 09:19 AM IST

Rajasthan : राजस्थान में नेटबंदी के बीच पेपर कराया जा रहा है , जिसके कारण यह पूरे देश के साथ - साथ ग्लोबली चर्चा का विषय बन गया है , इसी सिलसिले में विधानसभा में भी कई विधायकों द्वारा कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं , जिसमें से MLA हरीश चन्द्र मीणा ने नेटबंदी पर कटाक्ष किया जिसपर MLA हरीश मीणा और मंत्री टीकाराम, मीणा बोले - पता है तूं मंत्री हैRajasthan : राजस्थान में नेटबंदी के बीच पेपर कराया जा रहा है , जिसके कारण यह पूरे देश के साथ - साथ ग्लोबली चर्चा का विषय बन गया है , इसी सिलसिले में विधानसभा में भी कई विधायकों द्वारा कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं , जिसमें से MLA हरीश चन्द्र मीणा ने नेटबंदी पर कटाक्ष किया जिसपर MLA हरीश मीणा और मंत्री टीकाराम, मीणा बोले - पता है तूं मंत्री है

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link