Rajasthan Congress : युवा नेता को मौका, पीसीसी ने जारी की मण्डल अध्यक्षों की एक और लिस्ट
Feb 02, 2023, 22:00 PM IST
Rajasthan Congress : पीसीसी ने जारी की मण्डल अध्यक्षों की एक और लिस्ट. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मण्डल अध्यक्ष बनाए. मोहित जैन को वैशाली नगर मंडल अध्यक्ष बनाया. युवा नेता को मिली ज़िम्मेदारी से कार्यकर्ता खुश. वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र कायथवाल ने आभार जताया. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और पीसीसी चीफ का जताया आभार.