राजस्थान में हजारों गायों की मौत, चुप्पी साधे सरकार कबड्डी और चीता चाल में व्यस्त
Sep 17, 2022, 21:15 PM IST
राजस्थान में लंपी (Lumpy Virus) बीमारी की वजह से पशुओं की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गांव के गांव गायों के कब्रगाह बन रहे है. लेकिन राज्य कि गहलोत सरकार व केंद्र कि मोदी BJP सरकार ने चुप्पी साध रखी है. राजस्थान में हजारों गायों की मौत पर सरकार चुप्पी साधकर चीता चाल में व्यस्त है