Rajasthan Crime : मंदिर के दान पेटी में हाथ साफ करते चोरों का सीसीटीवी वायरल
Jan 24, 2023, 16:32 PM IST
Rajasthan Crime : बीती रात दो चोरों ने देवनारायण मंदिर में रखे दान पात्रों के ताले तोड़कर नकदी आदि चोरी करने का प्रयास किया चोरों ने तीन छोटे दान पत्र के ताले तोड़ दिए लेकिन मुख्य दान पत्र का ताला टूटने से पहले ही खटपट की आवाज सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं की नींद खुल गई जाग होते ही दोनों चोर मौके से रफूचक्कर हो गए