Jaipur News: जयपुर रोड रेज मामले में डीसीपी ईस्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो
Dec 27, 2023, 17:28 PM IST
Jaipur latest News: जयपुर ( Jaipur ) में लग्जरी कार ( luxury car ) से कुचलकर युवती की हत्या ( murder of girl ) करने के मामला में आरोपी मंगेश अरोड़ा ( Accused Mangesh Arora ) को पुलिस ने डिटेन किया. डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ( DCP East Gyanchand Yadav ) प्रेस वार्ता ( press conference ) कर रहे हैं. ज्ञानचंद यादव वारदात का खुलासा कर रहे हैं. आरोपी मंगेश ने राजकुमार और उमा सुथार को कार से टक्कर मारी थी. कार से कुचलने के चलते उमा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-