Rajasthan Crime: बल्ले से पीटकर ले ली थी जान, आरोपी क्षितिज के घरवालों को गिरफ्तार करने की मांग के लिए परिजनों का प्रदर्शन
Apr 11, 2024, 15:21 PM IST
Rajasthan Crime News: जयपुर स्थित राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिवालय (सीएमओ) में तैनात पुलिस निरीक्षक प्रशांत शर्मा के पुत्र क्षितिज ने आगरा निवासी मोहन की क्रिकेट खेलने के बैट से मार-मार कर हत्या कर दी, यह घटना 04 अप्रैल की बताई जा रही है, वहीं इसी सिलसिल में करणी विहार थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचा है मृतक का पूरा परिवर, देखें वीडियो