Rajasthan Crime : कैमरे में कैद हुआ कच्छा गैंग, देखिए चोरी की Live तस्वीरें
Jun 18, 2023, 15:07 PM IST
Rajasthan Crime, Sikar News : सीकर शहर के राधाकिशनपुरा पुरोहित जी की ढाणी में कच्छा गंजी गैंग द्वारा दो मकानों में डकैती का प्रयास किया गया. डैकेती के प्रयास की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देने वाले चोर कच्छा और गंजी पहने हुए हैं और मुंह पर मास्क लगा रखा है और 10 से 15 की संख्या में थे. सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है. देखिए वीडियो-