Jaipur News: लाखों के विद्युत उपकरण RMU और FRTU हुए चोरी, सीएम निवास में विद्युत आपूर्ति बाधित
Mar 17, 2024, 18:14 PM IST
Rajasthan Crime News: राजधानी जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मालवीय नगर थाना इलाके में 11 केवी फीडर पर लगे लाखों के विद्युत उपकरण RMU और FRTU चोरी हुए. जिसके चलते OTS कैंपस स्थित मुख्यमंत्री निवास में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई. JLN मार्ग, मालवीय नगर पुलिया सहित 7 अलग-अलग स्थानों से उपकरण चोरी हुए. जयपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता लोकेश लक्षकार ने मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में पुलिस जुटी. देखिए वीडियो