Rajasthan Crime: फिर एक मासूम हुई अंधविश्वास का शिकार, तांत्रिक ने लड़की को गर्म सलाखों से दागा
May 10, 2024, 09:44 AM IST
Rajasthan, Bikaner Crime News: एक स्कूली छात्रा में तांत्रिक ने भूत होने का परिवार वालों को हवाला दिया, मासमू स्कूली छात्रा के शरीर को गर्म सरियों से दागा गया, पीड़िता के साथ मारपीट की गई, लड़की के पिता अपनी बेटी को नोखा अस्पताल लाए, पीड़िता का डॉक्टर उपचार करने जुटे, पांचू थाने में तांत्रिक देवीसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, watch video