न चेहरे पर अफसोस, न कोई शिकन... सजा ए मौत के बाद कैसी कटी कोटड़ी भट्टी कांड के दोषियों की रात
May 21, 2024, 13:39 PM IST
Rajasthan Crime News: कोटड़ी भट्टी कांड (Kotri Bhatti incident) में दोनों दोषी भाईयों को कोर्ट ने फांसी की सजा का एलान कर दिया. लेकिन दोषियों के चहरे पर ना अफ़सोस था ना ही कोई शिक. जेलर भेरूसिंह राठौर ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि कैसे दोनो दोषी भाईयों की जेल में रात कैसे कटी. नियमों के तहत उन्हें जयपुर जेल में शिफ्ट किया गया. देखिए वीडियो-