Crime News: जेल प्रहरी को दी थी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने निकाली शहर में परेड
May 21, 2024, 13:32 PM IST
Rajasthan Crime News: कोटा जिले (Kota News) के रामगंज मंडी थाने (Ramganj Mandi Police Station) के हार्डकोर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद शहर में परेड निकाली. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. सोमवार को हार्डकोर बदमाश आशु पाया और हिस्ट्रीशीटर राहिल को पुलिस पैदल परेड करवाती हुई कोर्ट लेकर गई. जहां दोनों बदमाशों को कोर्ट आदेश पर जेल भेज दिया है. दोनों हिस्ट्रीशीटर्स पर थाना रामगंजमंडी, झालावाड़ में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज है. हाल ही में दोनों बदमशों ने रामगंजमंडी जेल प्रहरी शिवराज मीणा को जाति सूचक शब्दो से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी थी. देखिए वीडियो-