Dance Video: राजस्थान की बिटिया ने किया इतना प्यारा डांस कि अशोक गहलोत भी शेयर करने से नहीं चूके
Mon, 17 Jul 2023-7:58 pm,
Dance Video, Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में मिल रहे हजारों वीडियो के बीच इस प्यारी सी बेटी के इस वीडियो पर तो नज़र ठहरी ही रह गई. बस देखते ही इसे साझा करने की इच्छा हुई. वीडियो में आप देख सकते ही कि एक प्यारी सी बच्ची ने राजस्थानी पोषाक पहन रखी है. और राजस्थानी गाने पर डांस कर रही है. देखिए वीडियो-