Dausa News: सिकंदरा में गुर्जर आंदोलन की बरसी पर जुटे 13 राज्यों के गुर्जर
May 24, 2023, 16:54 PM IST
Dausa News: दौसा जिले के सिकंदरा में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की बरसी पर बुधवार को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा व मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर कुल 13 राज्यों के गुर्जर समाज के लोग श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे. मेले में गुर्जर शहीद स्थल पर हैली हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई. इसके अलावा कार्यक्रम में दौसा सांसद जसकौर मीणा, हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना, बांदीकुई विधायक जीआर खटाना, गुर्जर आरक्षण समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला समेत कई गणमान्य लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित की.