Rajasthan Day: पधारो म्हारे देश, 2 मिनट में दर्शन कीजिए समृद्धशाली राजस्थान के, जी करेगा अभी निकल लें
Mar 30, 2024, 15:34 PM IST
Rajasthan Day, 30 March 2024: राजस्थान (Rajasthan Diwas) अपनी संस्कृति, इतिहास, भाषा और खान पान के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. आज राजस्थान का 75वां स्थापना दिवस है. बता दें कि आज ही के दिन 1949 में 19 रियासतों और 3 ठिकाने को मिलाकर 'राजस्थान' की स्थापना हुई थी. इस मौके पर @ABVPRaj ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- कला, संस्कृति और विरासत का उत्सव! राजस्थान जीवंत कला, संस्कृति और परंपराओं की अदभुत संगमस्थली है. देखिए ये खास वीडियो-