Rajasthan News: जैसलमेर भाजपा नेता आलम खान व पत्नी पर हुआ जानलेवा हमला
Jun 24, 2023, 18:34 PM IST
Rajasthan News: जैसलमेर के मोहनगढ में भाजपा नेता आलम खान व पत्नी पर जानलेवा हमला हुआ है. 15 -20 लोगों ने मिलकर हमला किया है. हमले के बाद झोपड़ी में आग लगाने की बात भी सामने आ रही है. दोनों को मोहनगढ अस्पताल लाया गया है. इस दौरान प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पति पत्नी दोनों को जैसलमेर रैफर किया है. कल युवक आलम खान ने मोहनगढ थाने में जान को खतरा होने को लेकर परिवाद दिया था है.