Rajasthan: युवाओं, किसानों और महिलाओं को धोखा दिया... इनके पास आदमी नहीं है-बैरवा
Mar 30, 2024, 17:00 PM IST
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा कहते हैं, "राजस्थान की जनता कांग्रेस के साथ नहीं है और पार्टी ने पिछले पांच सालों में जो किया उसका रियलिटी चेक हो रहा है... उन्होंने हमारे युवाओं, किसानों और महिलाओं को धोखा दिया...'' पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के इस दशक ने हमारे देश को वैश्विक पहचान दिलाई है, साथ ही देश में विकास की अभूतपूर्व गति आई है... उनका आधार सिकुड़ गया है और उन्हें किसी भी तरह से सफलता नहीं मिलेगी..." देखिए वीडियो-