Rajasthan Dhaulpur : लहरदार हरियाणवी मूंछों वाले रावण का होगा दहन
Oct 05, 2022, 16:57 PM IST
Rajasthan Dhaulpur: धौलपुर में विजयदशमी के पर्व पर धौलपुर में इस बार पुतला कारीगरों द्वारा 55 फीट का रावण तैयार हुआ है. जिसकी खासियत यह है कि रावण लहरदार हरियाणवी मूंछों वाला है वहीं मेघनाद व कुंभकरण के 35-35 फीट के पुतले भी तैयार किए गए हैं.