Dholpur News : बसेड़ी में वन विभाग की टीम ने मारा छापा, अवैध खनन में संलिप्त कंप्रेसर मशीन और जनरेट जब्त
Jun 17, 2023, 17:36 PM IST
Dholpur: धौलपुर डीएफओ किशोर गुप्ता के निर्देशन में इन दिनों वन विभाग की टीम ने अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए धरपकड़ अभियान चला रखा है. जिसके तहत अवैध खनन के खिलाफ सरमथुरा, बसेड़ी एवं धौलपुर वन विभाग की टीम ने शनिवार बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में संलिप्त कंप्रेसर मशीन सहित बड़ी संख्या में अन्य सामान को जब्त करने में सफलता हासिल की है.प्रशासन की कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.