Rajasthan News : चक्रवात बिपरजॉय तूफान के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर, इन पांच 5 ट्रेनों का संचालन किया रद्द

Jun 12, 2023, 19:03 PM IST

Rajasthan News : राजस्थान में बिप्रजॉय चक्रवात तूफान के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ने लगा है. राजस्थान में रेलवे प्रशासन ने 5 ट्रेनों का संचालन रद्द किया है. NWR के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, 09523 ओखा-दिल्ली सराय कल रहेगी रद्द, 09524 दिल्ली सराय-ओखा 14 जून को रहेगी रद्द, 22483 जोधपुर-साबरमती रेलसेवा आज से 14 जून तक रद्द रहेगी, 22484 साबरमती-जोधपुर कल से 15 जून तक रहेगी रद्द, 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर 15 जून को रहेगी रद्द, इसके अलावा 9 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link