Rajasthan में ED की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी, काली कामाई के सबूत और कई दस्तावेज किए जब्त
Wed, 07 Jun 2023-1:05 pm,
Rajasthan News : राजस्थान में हुए पेपर लीक प्रकरण ( Paper Leak ) में ईडी की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है. इस दौरान ईडी ( ED ) को पेपर लीक मामले में ED को अहम दस्तावेज मिले. वही काली कमाई के लेनदेन के भी सबूत ED को मिले हैं. राजस्थान में ED की जांच में आरोपियों से जुड़े कुछ नए लोगों की जानकारी सामने आई है.