Nagaur News: नागौर में ED व SOG की कार्रवाई, महमूद खान के घर पर छापा
Jun 27, 2023, 12:05 PM IST
Nagaur News: नागौर में ED व SOG की कार्रवाई की गई है. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महमूद खान के घर पर छापा मारा है. नागौर शहर के लक्ष्मीतारा सिनेमाघर के पास घर पर ED और SOG की टीमें कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि इंदौर में बड़े जमीन घोटाले को लेकर टीमें महमूद खान के परिजनों से पूछताछ कर रही है.