Rajasthan: चुनाव से पहले शिक्षा मंत्री BD Kalla ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर क्या कहा सुनिए
Aug 18, 2023, 22:08 PM IST
Rajasthan News, BD Kalla: चुनावी साल में थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर हुए तो कांग्रेस को फ़ायदा या नुकसान? इस सवाल पर शिक्षा मन्त्री बीडी कल्ला ने कहा - अभी तो ट्रांसफर पर बैन है. लेकिन जब कल्ला से उनका नज़रिया पूछा. तो बोले - ट्रांसफर हुए तो टीचर्स को फ़ायदा फायदा. उन्होंने आगे कहा - कैंसर का मरीज, विधवा, एकल महिला, असाध्य रोग से ग्रसित अगर कोई है. तो ऐसे लोगों को तो फायदा होता ही है. शिक्षा मन्त्री बोले - उन्हें रिलीफ़ दिया जाएगा. इसके लिए पॉलिसी बनी हुई है. बैन खुलेगा तो रिलीफ़ देने की कोशिश होगी