Rajasthan Chunav: 22 लाख युवा करेंगे मतदान, 1863 केंडिडेट की किस्मत EVM में होगी कैद
Nov 25, 2023, 08:19 AM IST
Rajasthan Vidhan Sabha Chuanv 2023: मरुधरा का महासमर है. 199 विधानसभा में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग. 1863 केंडिडेट का 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता फैसला करेंगे. 18-30 आयु वर्ग के 1 करोड़ 70 लाख 99 हजार 334 के युवा मतदाता 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नव मतदाता शामिल 10,501 शहरी क्षेत्र और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र 6,287 माइक्रो आब्जर्वर,6247 सेक्टर अधिकारी मय रिजर्व नियुक्त 1,02,290 राजस्थान पुलिस, होम गार्ड, RAC और CAPF की 700 कंपनिंयों के सुरक्षाकर्मी ने संभाला मोर्चा. देखिए वीडियो-