Rajasthan Chunav 2023: जयपुर जिले में 75.15 फीसदी रिकॉर्ड मतदान, `किसकी जीत किसकी हार`, रिजल्ट का इंतजार
Nov 26, 2023, 17:45 PM IST
Rajasthan Vidhansabha chunav 2023: कल मतदान संपन्न हो गया. जयपुर ( Jaipur ) के 19 विधानसभा सीटों ( 19 assembly seats ) पर 199 उम्मीदवारों ( 199 candidates ) की किस्मत EVM में कैद हो गई. और अब भाग्य का फैसला 3 दिसंबर ( 3 December ) को होगा. 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हुआ. शाम 6 बजे तक ताबड़तोड़ मतदान होता रहा. और समाज के हर वर्ग के लोगों ने पूरे उल्लास के साथ मतदान किया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-