Rajasthan Chunav: प्रदेश में 48 घंटे बंद रहेगी करीब 7500 शराब की दुकानें
Nov 24, 2023, 10:49 AM IST
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: प्रदेशभर में करीब 7500 शराब दुकानें बंद हुई. राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते 48 घंटे के लिए बंद. 25 नवंबर शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी. आबकारी विभाग की टीमें दुकानों को सील करने के लिए निकली. आबकारी निरीक्षक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कर मॉनिटरिंग रहे हैं. इस दौरान मदिरा के अवैध वितरण, परिवहन पर रोक रहेगी. आबकारी विभाग के उड़नदस्ते करेंगे सख्त कार्रवाई.