Rajasthan Election 2023: श्रवण चौधरी के समर्थन में अर्जुनराम मेघवाल ने की जनसभा, सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी रहे मौजूद
Nov 13, 2023, 20:27 PM IST
Rajasthan Election 2023: सीकर के फतेहपुर ( Fatehpur ) में केंद्रीय मंत्री ( central minister ) अर्जुनराम मेघवाल ( Arjunram Meghwal ) ने भाजपा प्रत्याशी श्रवण चौधरी ( Shravan Chaudhary ) के समर्थन में जनसभा की. साथ में सांसद सुमेधानंद सरस्वती ( MP Sumedhanand Saraswati ) भी मौजूद रहे. श्रवण चौधरी के समर्थन में हो रही जनसभा ( public meeting ) में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-