Rajasthan Election 2023: खाजूवाला पर गहलोत सरकार ने पलटा फैसला, मंत्री गोविंदराम मेघवाल बोले थैंक यू सीएम
Oct 07, 2023, 13:56 PM IST
Rajasthan Election 2023: खाजूवाला (Khajuwala) पर गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने अपना फैसला पलट दिया है. आखिरकार खाजूवाला की जनता के संघर्ष की जीत हुई. खाजूवाला को वापस बीकानेर (Bikaner) जिले में शामिल किया गया. सरकार ने इसके आदेश जारी किया है. पहले खाजूवाला को अनूपगढ़ (Anupgarh) जिले में कर दिया था. खाजूवाला की जनता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही थी. कई दिन जनता ने बाजार बंद रखे थे खाजूवाला विधायक और मंत्री गोविंदराम मेघवाल (Govindram Meghwal) ने सीएम अशोक गहलोत का धन्यवाद किया. देखिए वीडियो-