Rajasthan Election 2023: छबड़ा में हुए दंगे को लेकर BJP प्रत्याशी प्रतापसिंह सिंघवी का बयान
Nov 10, 2023, 14:40 PM IST
Rajasthan Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री ( former chief minister ) वसुंधरा राजे ( Vasundhara Raje ) के समर्थक छबड़ा विधानसभा ( Chhabra Assembly ) के भाजपा प्रत्याशी ( BJP candidate ) प्रताप सिंह सिंघवी ( Pratap Singh Singhvi ) का बयान सामने आया है. प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि अगर फिर से वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनेंगी और भाजपा सरकार ( BJP government ) आएगी तो छबड़ा दंगे में फंसाए गए भाजपा कार्यकर्ताओं ( BJP workers ) का बदला लिया जाएगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-