Rajasthan Election 2023: BJP ने संदीप दायमा को किया निष्कासित, सिक्ख समाज को लेकर दिया था विवादित बयान

Nov 05, 2023, 17:45 PM IST

Rajasthan Election 2023: भाजपा ने संदीप दायमा ( Sandeep Dayama ) को पार्टी से निष्काषित ( expelled from the party ) कर दिया है. तिजारा नगर पालिका ( Tijara Municipality ) से संदीप दायमा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ( former municipality president ) हैं. दायमा ने सिक्ख समाज ( sikh society ) को लेकर विवादित बयान ( controversial statement ) दिया था. हालांकि सिक्ख समुदाय के विरोध के बाद संदीप दायमा ने माफी मांगी थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link