Rajasthan Eletion 2023: बीजेपी का सर्वे आया सामने, जाने किसे मिल सकती है टिकट
Oct 21, 2023, 13:18 PM IST
Rajasthan Eletion 2023: प्रदेश बीजेपी (BJP) ने सर्वे करवाया. बीजेपी का सर्वे ज़ी राजस्थान पर. पार्टी ने अलग-अलग सर्वे कराए हैं. उनमें से एक सर्वे में किस-किसका है नाम? और कौन-कौन हुआ खारिज? बीजेपी 41 टिकिट घोषित कर चुकी है. इनमें से अधिकांश नाम सर्वे में शामिल थे. सादुलशहर, श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, सूरतगढ़, रायसिंह नगर, अनूपगढ़, संगरिया, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, नोहर, भादरा, खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, सादुलपुर, तारानगर, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़ के सर्वे देखिए