Rajasthan Election 2023: बीटीपी की पहली सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल, जानें किसको कहां से मिला टिकट
Oct 16, 2023, 18:30 PM IST
Rajasthan Election 2023: भारतीय ट्राइबल पार्टी ( Bharatiya Tribal Party ) ने उम्मीदवारों की पहली सूची ( first list of candidates ) जारी कर दी है. पहली सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम ( Names of 9 candidates ) शामिल हैं. भारतीय ट्राइबल पार्टी ( Bharatiya Tribal Party ) के प्रदेश अध्यक्ष ( State President ) डॉ वेलाराम घोघरा ( Velaram Ghoghra ) ने सूची जारी की है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-