Rajasthan: व्यवसायी हबीब गारनेट ने इशारे इशारे में दिया ऐसा बयान, रातों रात हो गया वायरल
Nov 16, 2023, 17:18 PM IST
Rajasthan Election 2023: आदर्श नगर का चुनावी रण, कांग्रेस की चुनावी सभा का वीडियो वायरल हो रहा है. व्यवसायी हबीब गारनेट के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक रफीक खान भी दिख रहे हैं. व्यवसायी हबीब ने इशारे इशारे में बात कही, वहीं आप प्रत्याशी उमर दराज ने कहा, सबूत दें. जी मीडिया वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. देखिए वीडियो-