Rajasthan Election 2023: दो जगह से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम गहलोत? कौन सी है वो सीट
Oct 24, 2023, 16:52 PM IST
Rajasthan Election 2023: क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लड़ सकते है दो जगह से चुनाव ! अचानक से मारवाड़ की राजनीति में इस बात की चर्चा जोरों पर हैं. जोधपुर के सरदारपुरा के साथ पाली विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है. पहले वैभव गहलोत को चुनाव लड़ाने की चर्चा थी. पिछले 8 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार रही है. ये सीट 1985 के बाद कभी कांग्रेस नहीं जीत पाई इस सीट पर मुख्यमंत्री गहलोत के इस सीट पर चुनाव लड़ने से बन जाते कुछ अलग ही समीकरण पाली, जालौर और सिरोही में पड़ेगा बड़ा प्रभाव पड़ेगा.