Rajasthan Election 2023: BJP के संकल्प पत्र पर CM गहलोत ने कही बड़ी बात, देखें वीडियो
Nov 17, 2023, 16:55 PM IST
Rajasthan Election 2023: भाजपा के संकल्प पत्र ( BJP resolution letter ) पर CM गहलोत ( CM Gehlot ) ने निशाना साधा है. CM गहलोत ने कहा- भाजपा के संकल्प पत्र में सरकारी कर्मचारियों ( government employees ), पेंशनरों एवं संविदाकर्मियों ( Pensioners and contract workers ) को आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Scheme ) में कवर करेंगे. यानी अगर BJP सरकार ( BJP government ) में आई तो RGHS बंद होगा. आयुष्मान भारत में सिर्फ 5 लाख रुपए का बीमा है जो कि अस्पताल ( hospital ) में भर्ती होने पर ही मिलता है. इसके अलावा OPD एवं दवाइयां फ्री नहीं हैं. हमारी RGHS योजना में OPD, IPD, दवाएं सब फ्री है. (वीडियो को देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-