Rajasthan Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के समर्थन में सभा, CM गहलोत ने किया संबोधित
Nov 10, 2023, 17:38 PM IST
Rajasthan Election 2023: मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) आज पाली के सुमेरपुर ( Sumerpur ) में हैं. CM गहलोत पाली ( Pali ) में कांग्रेस प्रत्याशी ( congress candidate ) हरिशंकर मेवाड़ा ( Harishankar Mewada ) के समर्थन में आयोजित जनसभा ( public meeting held ) को संबोधित कर रहे हैं. CM गहलोत ने अपने संबोधन से पहले सभी लोगों को धनतेरस और दीपावली ( Dhanteras and Diwali ) की शुभकामनाएं ( Best wishes ) दी उसके बाद अपने संबोधन की शुरुआत ( beginning of address ) की.(वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-