Rajasthan Election 2023: BJP पर CM गहलोत ने साधा निशाना, PM मोदी के भाषण पर कही ये बात
Nov 10, 2023, 15:28 PM IST
Rajasthan Election 2023: सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना ( target on BJP ) साधा है. CM गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ( Prime Minister ) को या तो किसी ने गुमराह ( Astray ) किया है. या ब्रीफिंग ( briefing ) सही मायने में ठीक से नहीं की. एक तो यह कारण हो सकता है. क्योंकि प्रधानमंत्री का बड़ा पद होता है. दूसरा या तो उनकी पार्टी ( their party ) ने उनको गुमराह किया है, गलत रिपोर्ट ( wrong report ) दी है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-