Rajasthan Election 2023: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
Nov 10, 2023, 16:17 PM IST
Rajasthan Election 2023: JDA के अधिशासी अभियंता ( JDA Executive Engineer ) भंवर सिंह राठौर ( Bhanwar Singh Rathore ) की चुनाव आयोग ( election Commission ) ने 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी ( Report sought within 24 hours ) है. आदर्श आचार संहिता ( Model Code of Conduct ) के उल्लंघन की चुनाव आयोग ( election Commission ) में शिकायत हुई. शिकायत पर आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी ( code of conduct cell in charge ) मधु रघुवंशी ( Madhu Raghuvanshi ) ने 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-