Rajasthan Election 2023: डोटासरा के घर ईडी का छापा, वैभव गहलोत को समन, क्या बोले CM अशोक गहलोत
Oct 26, 2023, 13:03 PM IST
Rajasthan Election 2023, Ashok Gehlot: राजस्थान में ईडी डोटासरा के सीकर और जयपुर आवास पर ईडी ने छापे मारे हैं. ईडी की कुल 12 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई चल रही है. ईडी के एक्शन परअशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा -राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड. मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके.