Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले एक्शन में एनफोर्समेंट एजेंसियां, जब्त की इतने करोड़ की अवैध शराब
Nov 08, 2023, 11:22 AM IST
Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव ( Rajasthan election ) से पहले 29 दिन में 530 करोड़ ( 530 crores ) की अवैध शराब-नकदी-सामग्री ( illicit liquor-cash-paraphernalia ) की जब्ती की. 9 अक्टूबर को आचार संहिता ( Code of conduct ) लगने के बाद 23 जिलों में कार्रवाई ( Action in 23 districts ) हुई. 2018 की तुलना में 734% ज्यादा सीजर की कार्रवाई ( 734% more Caesarean operations ) हुई है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-